Wandering Verses
Soulful Poetry - Verses, Nazms and Poems penned by Gagan Deep
Pages
All Poems
Hindi Poems (Roman Script)
Hindi Poems (Devanagari Script)
English Poems
About me
Showing posts with label
Hindi Poems (Devanagari Script)
.
Show all posts
Showing posts with label
Hindi Poems (Devanagari Script)
.
Show all posts
सिंदूरी धूप
मेरे हिस्से की धूप को
मांग में तुम अपनी रख लो
कुछ रंग सिंदूरी हो जाए
फिर लौटा देना मुझको
मैं ओढ़ लूंगा तब इसको
अपनी रातों के साए पर।
आगे पढ़ें... (Read more...) »
टूटा दिल
जब मांझी ख़ुद ही पतवार जला दे
कौन दिशा पहुंचे फिर कश्ती साहिल को।
आगे पढ़ें... (Read more...) »
रात के आँचल से
जो रात के आँचल से निकल के
दबे पाँव उतरा था
मेरे मन के आँगन में
और ठहर गया था दो पल को
मेरी अधमुंदी पलकों पे।
आगे पढ़ें... (Read more...) »
यादों की मिट्टी
क्यूं ज़ुबां ठिठक जाती है मेरी रू-ब-रू उनके मुझे क्या मालूम
कितना कुछ कहने को है मेरे दिल में उन्हें क्या मालूम!
आगे पढ़ें... (Read more...) »
माँ की लाड़ली
मैं झनकार हूँ जीवन की
मैं फुहार हूँ सावन की
मैं चिड़िया नंदन वन की
कोयल हूँ मैं उपवन की!
आगे पढ़ें... (Read more...) »
ख़ामोश मुंतज़िर
ख़ामोश रहता हूँ
मगर बेख़बर नहीं मैं
मुंतज़िर हूँ तेरा
पर बेसबर नहीं मैं।
आगे पढ़ें... (Read more...) »
चाँद के उस पार
नक़्श किसी के प्यार के
बिखरे हुए हैं जां-ब-जां
मेरी ज़िंदगी के पन्नों पर।
आगे पढ़ें... (Read more...) »
एक पल
वो एक पल अकेला
जो संग हमारे चल रहा
बस वही पल अपना है
उसके सिवा कुछ भी नहीं!
आगे पढ़ें... (Read more...) »
मेरी पहचान
तय किए थे जिन पर
उम्र के मरहले कई,
ग़र्द उन्हीं राहों की
जम गई है माज़ी के
पीले पड़े दरीचों पर...
आगे पढ़ें... (Read more...) »
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)