रात के आँचल से

जो रात के आँचल से निकल के
दबे पाँव उतरा था
मेरे मन के आँगन में
और ठहर गया था दो पल को
मेरी अधमुंदी पलकों पे।