माँ की लाड़ली
मैं झनकार हूँ जीवन की
मैं फुहार हूँ सावन की
मैं चिड़िया नंदन वन की
कोयल हूँ मैं उपवन की!
मैं छाँव हूँ शीतल घन की
मैं धनक हूँ नीलगगन की
मैं सौंधी खुशबू सुमन की
जुगनू हूँ माँ के मन की!
*घन = बादल (Cloud)
*धनक = इंद्रधनुष (Rainbow)
*सुमन = फूल (Flower)
© गगन दीप
No comments:
Post a Comment